भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोता के शिव मंदिर में कुछ दिनों से रह रहे दो बाबाओं को पुलिस ने पकड़ा। दोनों बाबा करीब 10 दिनों से मंदिर में रह रहे थे और उन्हें देखकर ग्रामीण खुद को थोड़ा असुरक्षित महसूस कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाबाओं को हिरासत में पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गोता के शिव मंदिर में दो बाबा करीब 10 दिनों से आकर रुके हुए थे। वे दिन-रात मंदिर में ही रह रहे थे। मंदिर जाने वाले उन्हें देखकर उनकी गतिविधियों को संदिग्ध बता रहे थे। लोगों की सूचना के बाद नंदिनी पुलिस ने दोनों बाबाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया और घूमते हुए यहां पर आने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके बताए क्षेत्र की पुलिस से संपर्क कर उनके बारे में जानकारी जुटाई।
कुछ साल पहले नंदिनी थाना क्षेत्र के ही एक मंदिर में रहे 10 से अधिक बाबाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस समय की पूछताछ में पता चला था कि उनमें से कुछ हरियाणा में हुए एक हत्या के आरोपित हैं और भागकर बाबा के भेष में यहां छिपे थे। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क कर उन्हें उनके हवाले किया था।
गांव के लोगों ने दोनों बाबाओं की गतिविधि संदिग्ध बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। वे लोग यहां आए थे, लेकिन पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी थी। इस आधार पर दोनों बाबाओं को हिरासत में लिया गया और पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।