publicuwatch24.-बिलासपुर । बिलासपुर में पुलिस ने ATM से पैसे चोरी करने वाले उत्तरप्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ATM में ग्राहकों के पैसे निकालने से पहले कैश शटर में पट्टी फंसा देते थे, जिससे रुपए बाहर निकलने के बजाए ATM के शटर में फंस जाता था। ग्राहकों को लगता था कि ATM से पैसा नहीं निकला। वहीं, उनके जाने के बाद बदमाश पट्टी हटाकर पैसों को निकाल लेते थे। तोरवा क्षेत्र में रहने वाले विरेंद्र सूर्यवंशी एटीएम मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों का जिला प्रभारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी एसबीआइ के एटीएम बूथ का मेंटेनेंस करती है। शुक्रवार की सुबह शिकायत मिली कि राजकिशोर नगर स्थित एटीएम काम नहीं कर रहा है। जहां ग्राहकों के रुपए मशीन में फंस गए हैं। इस पर वो एटीएम में पहुंचा। जांच के बाद पता चला कि मशीन में तकनीकी समस्या है।
इस दौरान उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया, तब तो दो युवक मशीन के कैश शटर को खोलकर उसने काली पट्टी लगाते दिखे। कुछ देर बाद वो मशीन को खोलकर रुपए निकालते भी नजर आए। सुबह पांच बजे से आठ बजे के बीच चोरों ने करीब 11 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसके दूसरे दिन शिकायत मिली कि कोनी रोड में लगे एटीएम में भी इसी तरह की समस्या है। इस पर वो एटीएम के पास पहुंचा। इसी दौरान दो संदेही उन्हें देखकर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग कैश शटर में पट्टी लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। लगातार दो दिनों तक हुई चोरियों की शिकायत उन्होंने सरकंडा थाने में की गई है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की। इसी दौरान राजकिशोर नगर चौक के पास उत्तरप्रदेश पासिंग की कार आती दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोक लिया और कार सवार युवकों से पूछताछ की। इसमें युवकों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज से मिल रहे थे। युवकों को थाने लाकर पूछताछ की। इसमें युवकों ने उत्तरप्रदेश से आकर एटीएम में चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी - दिलशाद अहमद(27) निवासी नुरुद्दीनपुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश। अजय कुमार गौतम(34) निवासी लखमापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश। सुनील कुमार गौतम(34) निवासी कलापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश।