Saturday, 15 March 2025

कांग्रेस सरकार विकास के काम छोड़कर बदले की भावना से काम कर रही है -रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करते हुए लोकसभा चुनाव में भारत को सशक्त, समृद्ध, सुदृढ़ राष्ट्र बनाने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आह्वान किया।
डॉ. सिंह से इस दौरान 1300 लोगों ने सवाल किए, जिनमें से वे कुछ के ही जवाब दे पाए। अपने शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाने के साथ नई सरकार पर जमकर बरसे भी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरने संबंधी चंदना नामक युवती के सवाल का जवाब देते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, यह देश के लिए गर्व की बात है कि हम अंतरिक्ष में विश्व की चौथी शक्ति के रूप में उभरे हैं।
अपनी 15 साल की सरकार के बारे में शोभित नामक युवक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वर्ष 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया। उन्होंने कहा, हमने एक विजन के साथ 15 सालों तक जो काम किया, वह जमीन पर दिखता है।
उन्होंने कहा, नई सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन 100 दिन को पलट कर देखेंगे, तो जैसे पूत के पांव पालने में दिखने लगते हैं, वैसे ही इस सरकार का कामकाज दिख रहा है। इनके पास कोई नीति नहीं है, हर दिन तबादले पर तबादले किए जा रहे हैं। तबादला उद्योग चल रहा है। सरकार विकास के काम छोड़कर बदले की भावना से काम कर रही है।
कांग्रेसी नक्सलियों को क्रांतिकारी कहते हैं...
कालेज छात्रा स्वाति द्वारा नक्सलवाद पर किए गए सवाल के जवाब में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए और नक्ललियों पर नकेल कसने में काफी हद तक कामयाब हुए, लेकिन अब नई सरकार है, वो तो नक्सलियों को क्रांतिकारी कहती है।
कानून व्यवस्था पर विशाल द्वारा पूछे गए सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ जैसा शांत प्रदेश अपराध गढ़ बनता जा रहा है। खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। लड़कियों से बलात्कार की खबरें सामने आ रही हैं।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed