बिलासपुर । बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र से नकल की खबर सामने आई है। मामला जिले के तखतपुर बालक उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहां जमकर नकल चल रहा है। परीक्षा केंद्र के बाहर चिट पहुंचाने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद है। लोग खिड़कियों के माध्यम से नकल पर्ची पहुंचा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन के निष्पक्ष परीक्षा कराने के दावे की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि ओपन स्कूल परीक्षा में कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान का आज पेपर है। कुल 488 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हैं।
परीक्षा केंद्र में दीवारों पर चढ़कर नकल करा रहे हैं लोग : प्रशासन के दावे की खुली पोल,
- बिलासपुर
- Posted On