नई दिल्ली। ईद और बॉलीवुड का हमेशा के एक शानदार कनेक्शन देखने को मिला है।ईद पर जब-जब कोई फिल्म आई है, बॉक्स ऑफिस पर सफल ही साबित हुई है। लेकिन इस ईद पर रिलीज हुई दो सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्में औंधे मुंह गिर गईं। 11 अप्रैल को एक साथ रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' ने फैंस को काफी निराश कर दिया है।
अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो जिस तरह से फिल्म को लेकर हाइप बनाया गया था। फिल्म में दो बेहतरीन एक्शन हीरो, अली अब्बास जफर जैसे बड़े डायरेक्टर। बावजूद इसके मूवी का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हो गया है। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी तक ये मूवी 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार करने के लिए रेंगती हुई नजर आ रही है।
इन आंकड़ों को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि फिल्म के शोज अब जल्द कैंसिल होने वाले हैं। बता दें कि मेकर्स ने इस मल्टीस्टारर फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया है। 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लागत से कोसों दूर है। फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, और अलाया एफ जैसे कलाकार हैं।
अक्षय का खराब फिल्मी रिकॉर्ड
वहीं पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफल साबित हो रही हैं। बात चाहे करें रक्षाबंधन या फिर रानीगंज की, इन सभी फिल्मों की कमाई से मेकर्स को निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या खिलाड़ी कुमार के खराब फिल्मी रिकॉर्ड पर अब पैसा लगाना मेकर्स को भारी पड़ सकता है।