Saturday, 15 March 2025

बैदू कश्यप को टिकट देकर खत्म कर दिया लोकसभा चुनाव का मजा, एकतरफा जीत हासिल करेगी कांग्रेस- कवासी लखमा


सुकमा। छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के टिकट वितरण को लेकर कहा कि विधानसभा की करारी हार से भाजपा भयभीत है, बैदू कश्यप को टिकट देकर भाजपा ने लोकसभा के चुनाव का मजा खत्म कर दिया। अब कांग्रेस भारी मतों से एक तरफा चुनाव में जीत हासिल करेगी।
कवासी लखमा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो पहले ही हमारे विधायक से हार चुका है, उसे लोकसभा का टिकट देकर भाजपा ने हथियार डाल दिया है। बस्तर में कांग्रेस 2 लाख वोट से जीतने वाली है। इसके साथ ही बलिराम कश्यप के परिवार को अनदेखी पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो पिछले दो बार से बस्तर सांसद रहा उसको टिकट ना देना और बस्तर भाजपा के बड़े नाम केदार कश्यप , महेश गागड़ा, लता उसेंडी को टिकट ना देकर बैदू कश्यप को टिकट देकर लोकसभा के चुनाव का मजा खत्म कर दिया अब कांग्रेस भारी मतों से एक तरफा चुनाव में जीत हासिल करेगी। विधानसभा चुनाव से भयभीत भाजपा लोकसभा में भी 11 सीटे हारेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा की करारी हार से भाजपा भयभीत है इसलिए जीतने वाले सांसद को टिकट नहीं देकर उनको टिकट दिया जा रहा है, जिसे क्षेत्र में कोई पहचानता भी नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि भूपेश सरकार के आगे भाजपा डरी हुई है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed