कोंडागांव । लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर रायपुर से दक्षिण बस्तर सुकमा जा रही जवानों से भरी दो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादस में जवानों को हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि पहले चरण के चुनाव को लेकर बीएसएफ की 79 बटालियन के जवान सुकमा की ओर जा रहे थे। तभी जवानों से भरी मेटाडोर के चालक को भूमका नाले के पास झपकी आ गई। जिसे वाहन सड़क किनारे चली गई और जब तक वह संभाल पाता वाहन पलट गई। उसके ठीक पीछे जवानों से भरी आ रही बस मेटाडोर से टकरा गई। फिलहाल किसी भी जवान को इस हादसे में गंभीर चोट नहीं आई है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जा रहे जवानों से भरी दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त
- छत्तीसगढ
- Posted On