कांकेर । जिले के अंतागढ़ थाना इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लेजा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। थाना अंतागढ़ में पंजीबद्व होने पर पुलिस अधीक्षक कांकेर के.एल ध्रुव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र जायसवाल,अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक कांकेर कीर्तन राठौर एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस पुपलेश कुमार के पर्यवेक्षण में आरोपी की पतासाजी किया गया।
जिसके बाद आरोपी के पश्चिम बंगाल राज्य में होने की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अमित पद्मशाली के हमराह विशेष टीम गठित कर पश्चिम बंगाल आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए भेजी गई थी। पतासाजी के दौरान आरोपी बबलू उर्फ बाबूर अली पिता नूर इस्लाम उम्र 30 वर्ष निवासी पूर्व चंदागना जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल को, देगंगा 24 परगना पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर थाना अंतागढ़ लाया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अतिरिक्त सत्र न्यायालय भानुप्रतापुर के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया है।
नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ
- Posted On