-रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पुलिस जवानों और कर्मचारियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है। भूपेश सरकार ने पुलिस जवानों को हफ्ते में एक छुट्टी देने की घोषणा की है, वहीं सरकारी कर्मचारियों का डीए भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया है ।
इसके अलावा पेंशनरों का भी डीए 5 से 9 प्रतिशत किया गया। ये घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। बता दे कि कर्मचारियों का डीए पहले 5 प्रतिशत था, जो अब 9 परसेंट किया गया है। ये आदेश एक मार्च से लागू कर दिया गया है। इसका लाभ एक अप्रैल के वेतन में शामिल होगा ।