रायपुर । बिरगांव संतोष नगर में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा दंपत्ति ने कर्ज और उधारी से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही। दंपत्ति नड्डा मुरकू बनाने का काम करता था ।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल(45) ने रात 2 बजे करीब अपनी पत्नी राधा साहू(36) और पुत्र सेवक राम(18) के साथ फांसी लगा ली। फांसी लगाने से दोनों दंपत्ति की मौत हो गई लेकिन बेटे सेवक की रस्सी अचनक टूट गई जिस वजह से उसकी जान बच गई। जिसके बाद सेवक राम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।
कर्ज से परेशान दंपत्ति ने बेटे संग लगाई फांसी, फंदा टूटने से बची एक की जान
- रायपुर
- Posted On