
publicuwatch-रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से धनतेरस के पहले दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आ रही है। बीते दो दिनों में सोना 850 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 400 रुपये की गिरावट आ गई है। रायपुर सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 62,350 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा और चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो रही।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। त्योहारी सीजन में सराफा संस्थानों में खरीदारी जोर पकड़ती जा रही है और शुभ दिनों के लिए अभी से बुकिंग की जा रही है। दाम गिरने के बाद से तो शुभ दिनों के लिए बुकिंग ज्यादा बढ़ गई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस के पहले ही कीमतों में गिरावट आना कारोबार के लिए शुभ संकेत है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।