
publicuwatch-बीजापुर। जिले में मतदान दिवस मंगलवार को सीआरपीएफ 85 बटालियन की टीम गंगालूर मार्ग के पदेडा में हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का पुलिस ने दावा किया था। इसकी तस्दीक के लिए पुलिस ने आज बुधवार को एक विडियो जारी किया है, जिसमें नक्सलियों को 02 से 03 शव उठाकर भागते हुए देखा गया।
ड्रोन कैमरे के विडियो में सैकड़ो नक्सलियों की मौजूदगी कैद हुआ है। इस दौरान मुठभेड़ में नक्सली अपने घायल साथियों को कंधे में ढो कर ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नक्सली काफी संख्या में जवानों पर हमला करने पहुंचे थे। जवानों की फायरिंग में शुरुआती मुठभेड़ में ही 02 नक्सली घायल हो गए और नक्सली उल्टे पैर भाग निकले। विदित हो कि नक्सलियों की मौजूदगी पर नजर रखने के लिए ड्रोन अब काफी कारगर साबित हो रहे हैं। अब जवान ड्रोन से मिले वीडियो और फुटेज के आधार पर नक्सलियों पर सीधा हमला भी कर रहे हैं। इसका उदाहरण आज एक वीडियो ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखा जा सकता है।