Thursday, 03 July 2025

पलक झपकते आ गई मौत, ट्रक के नीचे आ गया युवक

शिवपुरी । शिवपुरी में एक शराबी युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। दिन में हुई घटना के दौरान कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन शराबी युवक ट्रक के नीचे आया और कोई उसे बचा नहीं सका। ट्रक का पिछला पहिया इस शराबी युवक के ऊपर से गुजर गया। ये लाइव घटनाक्रम मोबाइल में कैद हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर के एबी रोड बड़ोदी क्षेत्र में शराब के नशे में संजय ओझा नामक युवक आते-जाते ट्रकों पर लाठी से प्रहार कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो गुजरते हुए ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक चालक को भी समझ नहीं आया और उसने ट्रक रोके बिना आगे बढ़ा दिया। इससे संजय ट्रक के नीचे दबकर मर गया।
मौके पर मौजूद लोग संजय को रोकने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन हाथ में लठ्ठ होने और शराब के नशे में धुत्त होने के कारण लोगों उसके पास तक नहीं गए। इसी दौरान ये घटनाक्रम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संजय शराब के नशे में काफी देर से हंगामा कर रहा था। वो आते-जाते ट्रकों को लाठी लेकर मार रहा था। कुछ लोग उसके इस हंगामे को मोबाइल में भी कैद रहे थे। इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और ट्रक के पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। संजय की मौत कैमरे में लाइव कैद हो गई।
घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि युवक का नाम संजय ओझा था और वह शराब का आदी था। वह मिस्त्री का काम करता था। घटनाक्रम के बारे में लोगों ने बताया कि संजय आते-जाते वाहनों पर डंडे से मार रहा था। इसी दौरान वह फिसला और ट्रक के नीचे गिर गया। जब तक वो खुद हटता या लोग उसे बाहर खींचते ट्रक का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। देहात थाना इलाका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "
R.O.NO. 13259/132

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed