बिलासपुर । हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की तरफ से गठित एसआईटी को मजबूत अपवाद बताया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपियों के इशारे के पर गठित एसआईटी को मजबूत अपवाद बताया है। कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता और राज्य सरकार से पूरे रिकॉर्ड की मांग की है। कोर्ट ने आज तीन बजे तक सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने कई मामलों को लेकर एसआईटी का गठन किया है। जिसको लेकर बीजेपी बदलापुर की राजनीति का आरोप लगाती रही है।
जानकारी के मुताबिक एसीबी के डीएसपी आर.के. दुबे की याचिका पर आज सुनवाई होगी। जिसको लेकर कोर्ट ने राज्य शासन से केस संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के बाद सुनवाई होगी।
एसआईटी गठन को लेकर कोर्ट ने सारे दस्तावेज मांगे आज तीन बजे तक प्रस्तुत करने का दिया आदेश
- बिलासपुर
- Posted On