बेमेतरा | 3 महिलाएं ज्वेलरी पसंद करने दुकान पहुंची और मौका मिलते ही लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गईं. बेमेतरा नगर के मेनरोड में स्थित देवकर निवासी लेखु सालेचा के शॉप पर तीन अज्ञात महिलाएं ज्वेलरी खरीदने पहुंची थी.
दुकान संचालक तीनों महिलाओं को ज्वेलरी दिखाता रहा. इसी बीच मौका मिलते ही महिलाओं ने ढाई लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. महिलाओं ने कहा कि उन्हें जेवर पसंद नहीं आये और दुकान से बाहर निकल गए.
दुकान संचालक को शक होते ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगा. सीसीटीवी फुटेज देखकर सोने-चांदी का दुकान संचालक हैरान हो गया. घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. देवकर पुलिस चौकी देवकर में घटना की जानकारी दे दी गई है. तीनों महिलाएं गंडई की ओर आगे बढ़ी हैं. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
3 महिलाएं ज्वेलरी पसंद करने पहुंची दुकान, मौका मिलते ही ढाई लाख रुपए के जेवर लेकर फरार
- छत्तीसगढ
- Posted On