Tuesday, 21 October 2025

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए लोगों में है दहशत

रायपुर। गुरुवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके के कई शहरों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और बिलासपुर जिले में मरवाही क्षेत्र में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। बताया जा रहा है कि दोपहर की वक्त अचानक एक भारी सी आवाज लोगों को जमीन के अंदर से आती हुई महसूस हुई और इसी के साथ कुछ सेकंड के लिए जमीन थर्रा गई।
हालांकि इस भूकंप की तीव्रता और प्रभाव काफी कम था, इसलिए बहुत से लोगों को यह महसूस भी नहीं हुआ। भूकंप के आभास के बाद लोगों में इसके प्रति एक भय का अहसास देखने को मिला। हालांकि चिरमिरी क्षेत्र के पहाड़ों में कई भूमिगत कोयला खदानें हैं जहां रूटीन में ब्लास्टिंग चलती रहती है।
इस ब्लास्टिंग के चलते यहां भूकंप जैसा आभास होता है, लेकिन लोगों का कहना है कि आज जो भूमि में कंपन हुआ वह रूटीन ब्लास्टिंग से अलग था। चिरमिरी के अलावा मनेन्द्रगढ़ और मरवाही व पेंड्रा में भी लोगों ने भूकंप का अहसास होने की बात कही।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed