धमतरी । पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के धार 370 हटाने की मांग तेज होने लगी है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी गुरुवार को कहा कि अब कश्मीर से धारा 370 हटाने का सही समय आ गया है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए कश्मीर की परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पूर्व मख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को कोंडागांव के दौरे पर है, उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक भी हैं।
उन्होंने भी धारा 370 को हटाने की वकालत की है। गौरतलब है कि सरकार बदलने के बाद रमन सिंह का ये पहला धमतरी दौरा है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।
कश्मीर से हटाओ 370 धारा - रमन सिंह
- छत्तीसगढ
- Posted On