Monday, 14 July 2025

आईपीएस मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के एसपी रजनेश सिंह निलंबित

रायपुर । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में सबसे प्रभावशाली रहे भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के एसपी रजनेश सिंह को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शुक्रवार को गंभीर आपराधिक आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों पर नान घोटाले में साक्ष्य छुपाने और जांच को प्रभावित करने के आरोप हैं।
आईपीएस मुकेश गुप्ता का नाम लंबे समय से विवादों में रहा है। भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भी मिक्की मेहता सुसाइड मामले में मुकेश गुप्ता की भूमिका पर संदेह जारी करते हुए पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल से मिलकर उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। इसके बाद कई और मामले खुले और अंततः शनिवार को पुलिस मुख्यालय से उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया।
उनके करीबी माने जाने वाले नारायणपुर के एसपी रजनेश सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल के दौरान एक के बाद एक पदोन्नती पाते हुए मुकेश गुप्ता स्पेशल डीजी के पद पर पंहुचे हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से वे हासिये पर आ गए थे। मुकेश गुप्ता के खिलाफ पहले से ही वरिष्ठ आइपीएस अफसर गिरधारी नायक के नेतृत्व में गठित कमेटी जांच कर रही है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed