गरियाबंद । जिले के चिखली गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने किसान संवाद के मंच पर सार्वजनिक तौर पर किसानों से माफी मांगी है। उन्होंने किसानों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं अपने और अपनी सरकार के जिम्मेदारों की ओर से किसानों से माफी मांगता हूं। भाजपा सरकार द्वारा दो साल का बोनस नही दे पाने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के चिखली गांव में इलाके के किसानों ने किसान संवाद का आयोजन किया था। इस मौके पर किसानों ने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू को आमंत्रित किया था। इस मौके पर किसानों ने पिछली सरकार पर बोनस नहीं देने का आरोप लगाया तो मौके पर मौजूद पूर्व कृषि मंत्री साहू ने किसानों से माफी मांगी।
ऐसा क्या हुआ कि पूर्व कृषि मंत्री को बीच मंच पर किसानों से मांगनी पड़ी माफी
- छत्तीसगढ
- Posted On