
publicuwatch24.-हॉरर फिल्म बनाने के बेताज बादशाह विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट इसी प्रोफेशन में आ गई हैं. उन्होंने फिल्म 1920 ऑफ द हार्ट का निर्देशन किया और ये उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अविका गोर नजर आईं और उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है. फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट बॉक्स ऑफिस पर फेल होती नजर आ रही है. मात्र 10 दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म की अब तक की कमाई ।
फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने अब तक कितना कमाया? (1920 Horrors of the Heart Box Office Collection Day 10) रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 1920 हार्ट ऑफ द हार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 2.50 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.25 करोड़, पांचवे दिन 1.16 लाख, छठवें दिन 80 लाख, सातवें दिन 32 लाख, आठवें दिन 40 लाख, 9वें दिन 10 लाख और 10वें दिन 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने 10 दिनों में 11.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हॉरर फिल्मों के एक्सपर्ट विक्रम भट्ट अपनी फिल्मों के लिए खूब पॉपुलर हैं. फिल्म का निर्देशन भी कमजोर बताया जा रहा है और अब फिल्म का टिकना काफी मुश्किल है क्योंकि 29 जून को रिलीज हुई फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट रिलीज हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विक्रम भट्ट ने राज, 1920, क्रिएचर 3डी, शापित, हेट लव स्टोरी और फिर जैसी फिल्मों का निर्देशन उन्होंने किया है. विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट भी अब फिल्मों में निर्देशक के तौर पर आई हैं. उन्होंने फिल्म 1920 Horrors of the Heart का निर्देशन किया है. पिता की राह पर कृष्णा चल तो पड़ी हैं लेकिन उनकी फिल्म लोगों को कैसी लगती है इसका फैसला आने में थोड़ा समय है. फिल्म की कमाई पर बहुत कमी आई है और ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट कहते हैं कि फिल्म आगे बड़ी डिजास्टर बन सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 1920 हॉरर्स द हार्ट सुपरफ्लॉप हो जाएगी।




"
"
B 