K.W.N.S.-बस्तर। उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. लखमा ने अधिकारियों को फटकारा.आपको बता दें कि जगदलपुर में आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण 4 करोड़ रुपए की लागत से होना है. लेकिन निर्माण कार्य का टेंडर विभाग ने कई बार निरस्त कर दिया. जिसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा भूपेश सरकार ने प्रदेश में समाजों के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए बजट का अलॉटमेंट भी कर दिया है. लेकिन बस्तर जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से भवन निर्माण का काम बेहद धीमा हो रहा है. इसके साथ ही बैठक में जिले में स्कूलों के मरम्मत के निर्देश दिए गए. प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के मरम्मत के लिए 1 हजार करोड़ रुपए भूपेश सरकार ने जारी किए हैं. जिसमें से 70 करोड़ रुपए सिर्फ बस्तर जिले के लिए जारी किए गए हैं।