दंतेवाड़ा। उत्क़ष्ठ कार्य करने वाले राज्य के 24 पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें तीन जांबाजों को दंतेवाड़ा के कच्चेघाटी मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों ढेर करने पर दिया जा रहा है। वर्तमान में ये अधिकारी रायपुर व अन्य स्थानों पर पदस्थ हैं।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को राज्य के 24 पुलिस अधिकारी - कर्मचारियों को उत्क़ष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इनमें वीरता पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में तीन को दंतेवाड़ा में एक महिला सहित तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढेर करने के लिए दिया जा रहा है। ये पुलिस अधिकारी है राजेश देवदास, अनंत प्रधान और मंगल मांझी है।
मुठभेड़ के दौरान इनकी पदस्थापना दंतेवाड़ा और फरसपाल थाने में था। ज्ञात हो कि 5 अगस्त 2016 को मुखबिर की सूचना पर तत्कालीन एएसपी डॉ अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में दोनों थाने से जवान कच्चेघाटी पहुंचे थे। जहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हुए थे। जिनकी पहचान नेशनल पार्क इंद्रावती बार्डर के सदस्य के रुप में हुई है।
मारी गई महिला नक्सली गीता उर्फ मनकी उर्फ मनीला पिता जारो, फागू उर्फ निशांत पिता मया तेलामी और नक्सली सोमा उर्फ अजीत पिता भीमा मड़कम था। सोमा, पापाराव के सुरक्षा दस्ते में बतौर गनमैन का काम करता था। इन नक्सलियों पर पांच से आठ लाख रुपए के इनाम घोषित थे। इसके अलावा मौके से दो देशी कट्टा, एक रायफल, कारतूस, ग्रेनेड, जिलेटिन सहित अन्य सामग्रियां बरामद हुई है।
हार्डकोर नक्सलियों को ढेर करने वाले तीन जांबाजों को वीरता पदक
- छत्तीसगढ
- Posted On