
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड Vivo ने Vivo S17e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह Vivo S17 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने पहली बार S-सीरीज को पूरा लॉन्च करने के बजाय अकेले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यहां हम आपको Vivo S17e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
ग्राहक इस स्मार्टफोन की खरीदी आगामी 20 मई को कर सकते है. कंपनी द्वारा 20 मई को मार्केट में इसे बिक्री के लिए पेश किया जाने वाला है. वहीं तीन स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ इस हैंडसेट को मार्केट में लाया जा रहा है. ग्राहक 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है. हर वेरिएंट की कीमत एक दम अलग होने वाली है. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …
यह स्मार्टफोन क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जी बी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 युआन (करीब 24,700 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2299 युआन (करीब 27,000 रुपये) है. 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 29,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है.
वीवो एस17ई स्मार्टफोन कंपनी के पिछले S16e का अपग्रेड वेरियंट है. Vivo S17e को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस में 6.78 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ 60 डिग्री 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है.