नई दिल्ली। समर वेकेशन (Summer Vacation) में बच्चे पढ़ाई और अपना हॉलिडे होमवर्क (Holiday Homework) पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं. बच्चे अपने समर वेकेशन में ऐसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. जिनका फायदा उन्हें आगे तक मिल सके या आगे करियर बनाने में ये काम आए.
आज के समय में बहुत से ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स है. बच्चों को ऐसे क्लासेस जॉइन कराई जा सकती है. ये एक्टिविटीज फन, रिलैक्सिंग और सुपर हेल्फुल हो सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चे इन समर वेकेशंस में कर सकते हैं.
कोई नई लैंग्वेज सीखना
आजकल हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाएं इंडिया में पॉपुलर हो रही हैं. कोई नई या अलग भाषा सीखने का फायदा बच्चे को आगे चलकर अपने करियर में भी हो सकता है. कोई नई लैंग्वेज सीखने का बेस्ट या गलत समय नहीं होता है. नई लैंग्वेज सीखने से आपको जॉब के इंटरव्यू में मदद मिलेगी, आप किसी नई संस्कृति को जान पाएंगे और कभी-कभी ट्रैवल करने पर भी इसका फायदा हो सकता है. जब आपकी कई भाषाओं पर पकड़ होती है, तो इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
इंग्लिश क्लासेस दिलवा सकते
आजकल प्रोफेशनल लाइफ में इंग्लिश लैंग्वेज की बहुत डिमांड है. ऐसे में अगर आपके बच्चे की इंग्लिश कमजोर है, तो आप समर वेकेशन में उसे इंग्लिश क्लासेस दिलवा सकते हैं. इस क्लास की मदद से बच्चे की ग्रामर और वोकैबलरी मजबूत होगी.
ऑनलाइन कोर्स
आप इन समर वेकेशन में अपने बच्चे को कोई ऑनलाइन कोर्स करवा सकते हैं. अपने बच्चे की रूचि और जरूरत के हिसाब से आप उसके लिए कोई कोर्स चुन सकते हैं.
बच्चों को ले जाए घुमाने
ज्यादातर लोग छुट्टियों के दौरान घूमने का ही प्लान बनाते हैं. ट्रिप पर बच्चों को बहुत मजा आता है और इससे उन्हें बाहर की दुनिया भी देखने को मिलती है. इन समर वेकेशन में आप अपने बच्चे को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं.
एक्सरसाइज
इस धोखे में ना रहें कि कोरोना जा चुका है. कोरोना से लड़ने के लिए हमारी इम्यूनिटी का मजबूत रहना अभी भी बहुत जरूरी है और कोरोना से लड़ने ही नहीं बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भी इम्यूनिटी मजबूत होनी चाहिए. इसके लिए आप बच्चे को समर वेकेशन में एक्सरसाइज या योगा क्लासेस दिलवा सकते हैं.