
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इसी बीच एक्ट्रेस अदा शर्मा (actress Ada Sharma) भोपाल पहुंची है. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सड़क हादसे का भी शिकार हो गई थी.
भोपाल पहुंची एक्ट्रेस अदा शर्मा (actress Ada Sharma) ने खास बातचीत की. मूवी के लिए नफरत भरे मेल और ऑनलाइन ट्रोल हेट को लेकर अदा शर्मा ने कहा कि हेट मेल्स का जवाब देने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे लोगों को जवाब ऑडियंस दे रही है. इतने क्राउड में लोग मूवी देखने थियेटर जा रहे हैं. वही हेट मेल का सबसे बड़ा जवाब है.
अदा शर्मा ने कहा कि बहुत खुश हूँ. मूवी दर्शकों के लिए बनाई गई है. उनको अच्छा लग रहा है. आगे इस तरह की मूवी करने को लेकर अदा शर्मा (actress Ada Sharma) ने कहा कि मैं प्रेजेंट में जीती हूँ और मेरा प्रेजेंट एक सपने जैसा है. मैं फ़्यूचर का, इस बारे जरूर आगे सोचूंगी.
इन दिनों द केरल स्टोरी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अदा शर्मा समेत फिल्म से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. फिल्म में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे को दिखाया गया है. फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है. जिनका धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आईएसआईएस में भर्ती कर आतंकवादी बनाया जाता है.
फिल्म के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि केरल से गायब हुईं 32000 लड़कियों का धर्मांतरण किया गया है और उनको सीरिया भेजकर आतंकी गतिविधियों में शामिल किया गया था. इस फिल्म में ऐसे कई दृश्य हैं जो झकझोर कर रख देते हैं. फिल्म राजनीतिक दलों और समूहों के एक वर्ग से विरोध का सामना कर रही है. उनका दावा है कि फिल्म फैक्ट्स पर आधारित नहीं है और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत का बढ़ावा देती हैं. फिल्म पर बैन लगाने की मांग लगातार उठती रही है.