दिल्ली। भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तीन नई समितियों का गठन किया। ये संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र, प्रचार-प्रसार और सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समितियां होंगी। भाजपा के घोषणा पत्र समिति में छत्तीसगढ़ के किसी भाजपा नेता को शामिल नहीं किया गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बुरी तरह से हुई हार के कारण यहां के किसी नेता को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल किया गया है, क्योंकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार में तुलानात्मक रूप से बहुत फर्क है। मध्यप्रदेश ने भाजपा में लगभग बराबरी की टक्कर दी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में 65 प्लस का दावा करने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव में मात्र 15 सीटों पर सिमट कर रह गई।
संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बनाया गया। इस समिति में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद्र गहलोत, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल समेत कई भाजपा नेताओं को शामिल किया गया है।