बिलासपुर, । सरकंडा के चिंगराजपारा निवासी ट्रैफिक थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर का अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की सौतेली मां व उसके पूर्व पति और बेटों के साथ ही उसकी प्रेमिका की मिलीभगत की आशंका है। लिहाजा, पुलिस सभी संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चिंगराजपारा प्रभात चौक निवासी तरुण रातड़े (24) बीते एक जनवरी को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इस पर परिजन ने उसकी पतासाजी की। कहीं पता नहीं चलने पर उसकी मां राजकुमारी रातड़े व पिता शांतनु रातड़े ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही पुलिस के समक्ष तरुण की सौतेली मां बेबी मांडले व उसके पूर्व पति बालाराम मांडले द्वारा अपहरण की आशंका जताई। पूछताछ में पता चला कि बेबी पिछले पांच साल से शांतनु के साथ बतौर पत्नी रहती थी। लेकिन, करीब चार माह पहले बेबी से उसका विवाद हो गया था और वह अपने पूर्व पति बालाराम के पास चली गई थी। संदेहियों की गतिविधियों को देखकर पुलिस को भी शक हुआ।
उनसे पूछताछ में अहम सुराग मिले। साथ ही यह भी पता चला कि अपहृत तरुण की हत्या कर शव को दफन कर दिया गया है। पुलिस की टीम ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब अपहरण व हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। उनके अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एसडीएम की अनुमति से कोटा क्षेत्र के अमने के पास से युवक के दफन शव को कब्र से बाहर निकाल लिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि हत्या के इस मामले में मृतक की प्रेमिका व आरोपित बेबी व उसके पूर्व पति बालाराम के साथ ही उनके बेटे भी शामिल हैं।
बदला लेने के लिए वारदात को दिया अंजाम
मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि बेबी मांडले के पूर्व से चार बेटे हैं, जो उसके पति बालाराम के साथ रहते हैं। कोटा क्षेत्र के पास उनका गांव है, जहां उनका आना-जाना था। उसके एक बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी लाश कोटा क्षेत्र में ही रेलवे ट्रैक पर मिली थी। इस पर परिजन उसकी हत्या करने का संदेह जता रहे थे। लेकिन, पुलिस अभी तक इसे हादसा या आत्महत्या मान रही थी। वहीं आरोपित बेबी व बालाराम को शक था कि शांतनु व उसके परिजन ने मिलकर उसकी हत्या की है। इसी बदले की भावना से उन्होंने तरुण का अपहरण कर हत्या कर दी।
पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज होगा हत्या का मामला
पुलिस का कहना है कि इस मामले में षडयंत्र व अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमिका के जरिए मृतक का किया अपहरण
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक युवक तरुण को एक जनवरी को कोटा क्षेत्र निवासी उसकी प्रेमिका ने ही मिलने बुलाया था। घर से वह यातायात थाने काम पर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन, शाम तक वह नहीं लौटा। तब परिजन ने उसकी पतासाजी शुरू की। पुलिस के अनुसार अपहरण व हत्या के इस मामले में उसकी प्रेमिका की भी मिलीभगत होने की बात कही जा रही है। यही वजह है कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
ट्रैफिक थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर का अपहरण कर हत्या फिर दफन कर दी लाश
- बिलासपुर
- Posted On