रायपुर। स्टेट हास्पिटल बोर्ड अपनी बकाया राशि स्टेट नोडल एजेंसी से लेने के लिए कमर कस चुका है। राज्य हास्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी ने प्रदेश भर के नर्सिंग हॉस्पिटल से आह्वान किया है कि 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे सभी जिला इकाइयों और शाखाओं से प्रतिनिधि बकाया राशि के लिए एकत्र हों।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की हर हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में प्रदेश के सभी चिकित्सकों ने तन, मन और धन से, सभी वित्तीय संकटों को झेलते हुए भी सहयोग दिया है। इसीलिए प्रदेश की सारी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम प्रदेश में सफल तरीके से चल रही हैं, परंतु जब नर्सिंग होम अपने हक का पैसा मांगने के लिए हेल्थ डायरेक्टरेट जाते हैं तो नहीं दिया जा रहा है।
हेल्थ डायरेक्टर हमारे साथ गलत बर्ताव करते हैं। उनका रवैया तानाशाही है और ऐसा लगता है जैसे हम अपने हक का पैसा नहीं बल्कि, भीख मांग रहे हैं। इस तरीके से अपमान सह कर किसी भी योजना में काम करना चिकित्सकों के लिए संभव नहीं है। आयुष्मान के तहत किए गए इलाज के पुराने रुपये लेने की जायज मांग कर रहे हैं।
आयुष्मान' पर घमासान- आज होगा स्टेट नोडल एजेंसी का घेराव
- रायपुर
- Posted On