K.W.N.S.-नवरात्रि का समय मां दुर्गा की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है. नवरात्रि के नौ दिनों का मां के भक्तों के लिए विशेष महत्व होता है. इन दिनों में व्रत रखकर मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही देश भर में स्थित मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. अगर आप भी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में देश के विभिन्न माता मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं. तो आज हम आपको 5 प्रसिद्ध माता मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आप मां दुर्गा की पूजा कर सकते हैं.
5 प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन
1. मां वैष्णो देवी मंदिर – चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में हजारों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर के दरबार में पहुंचते हैं. जम्मू-कश्मीर के कटरा जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर को देश के 108 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. मां वैष्णो देवी को दुर्गा माता का ही रूप माना जाता है. मां वैष्णो देवी पवित्र गुफा के अंदर चट्टानों के रूप में निवास करती हैं.
2. चामुंडेश्वरी मंदिर – मां दुर्गा का स्वरूप मां चामुंडेश्वरी का मंदिर कर्नाटक के मैसूर में स्थित है. यह मंदिर पहाड़ी पर है. मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां माता सती के सिर के बाल गिरे थे. मां चामुंडेश्वरी मंदिर की वास्तुकला शानदार है.
3. काली मंदिर – कोलकाता का कालीघाट मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा की रौनक ही अलग होती है. मान्यता के अनुसार जिस स्थान पर आज मंदिर है, वहां देवी सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था. इस मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
4. महाकाली देवी मंदिर – उज्जैन का प्राचीन शहर श्रीप्रा नदी के तट पर स्थित है. यहीं पर भगवान कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में शिक्षा प्राप्त की थी. यहां स्थित महाकाली देवी का मंदिर भी बहुत लोकप्रिय है. चैत्र नवरात्रि में यहां दर्शन कर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
5. मां कामाख्या मंदिर – कामाख्या माता के मंदिर को भी प्रमुख शक्तिपीठों में से एक माना गया है. यह मंदिर गुवाहाटी में स्थित है और एक गुफा के अंदर मौजूद है. नवरात्रि के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.