K.W.N.S.-पैसा इंसान के लिए बहुत जरूरी होता है और लाइफस्टाइल को बैटर करने के लिए भी पैसा जरूरी है. बहुत से लोग पैसा बचाते बचाते कंजूस जैसे बन जाते हैं और बहुत से लोग काफी खर्चीले होते हैं. अगर पैसा बचाते हैं तो वो भविष्य में काम आते हैं लेकिन अपनी इच्छाओं को मारकर पैसे बचाना बेकार होता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके पास पैसा ठहरता ही नहीं है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में ऐसे लोगों के बारे में बताया है.
कैसे लोगों के पास नहीं रुकता है पैसा?
गलत तरीकों से कमाया पैसा: धन को मां लक्ष्मी के रूप में देखा जाता है. मां लक्ष्मी उनको बरकत तो देती हैं जो गलत तरीकों से पैसे कमाते हैं लेकिन वहां रुकना पसंद नहीं करती हैं इसलिए चोरी, डकैती, मर्डर या धोखे से कमाया गया धन कभी उनके पास रुकता नहीं है और समय आने पर ऐसे लोग जितने भी अमीर हों कंगाल ही हो जाते हैं.
अनैतिक काम से कमाया पैसा: ब्याज पर दिया गया पैसा, किसी को परेशान करके लिया गया पैसा या निर्दोष लोगों को धोखा देकर कमाया गया पैसा कभी ठहरता नहीं है. मां लक्ष्मी उनके पास ज्यादा समय तक नहीं टिकती हैं और उन्हें फुटपाथ पर आते समय नहीं लगता है.
इसलिए बताया गया है कि इंसान को अपनी मेहनत से ही पैसों को कमाना चाहिए. किसी को धोखा देकर कभी मुकाम नहीं बनाया जा सकता है. पैसे अगर अपनी मेहनत से आते हैं तो वो आपके पास हमेशा बने रहते हैं और थोड़े में भी आपको काफी सुकून रहता है.