नई दिल्ली। पहले एशिया कप में T20I क्रिकेट में करियर का पहला शतक फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 44वां वनडे शतक लगाने के बाद विराट कोहली की नजर टेस्ट क्रिकेट में भी शतकों के सूखे को दूर करने पर होगी। टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए 3 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास टेस्ट में 3 साल से शतकों के सूखे को दूर करने का मौका है, क्योंकि इस साल वह T20I और वनडे क्रिकेट में ऐसा कर चुके हैं।