
K.W.N.S.-टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम का एक अहम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले ही शानदार फॉर्म के साथ टीम में लौट आया है. ये खिलाड़ी काफी समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहा था. ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माना जाता है और टीम के लिए कई मैचों में बड़ा मैच विनर साबित होता आया है. इस खिलाड़ी ने फॉर्म के साथ की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा बने. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रेक पर थे. जसप्रीत बुमराह को ब्रैक के दौरान ही पीठ की चोट लगी जिसके कारण वह एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे।
जसप्रीत बुमराह ने टीम में लौटते ही मैच में अपनी छाप छोड़ी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किया तंग जसप्रीत बुमराह ने इस मैच से पहले 14 जुलाई 2022 को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और 11.50 की इकॉनमी से 23 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक यॉर्कर गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी तंग किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार आंकड़े जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अच्छा है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 59 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 6.51 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 70 विकेट हासिल किए हैं।