
मसूरी के पास स्थिच भट्टा फॉल्स ट्यूरिस्ट के बीच फेमस पिकनिक डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे साथ ही प्रकृति प्रेमी यहां पर खूब सारी तस्वीरे क्लिक कर सकते हैं। कई टूरिस्ट यहां पर नहाने का लुत्फ उठाते हैं तो वहीं कुछ पानी में पैर डालकर मैगी खाने का मजा लेते हैं। यहां के पास में मौजूद बच्चों के पार्क में कुछ झूले भी हैं। आप यहां पर अपना बनाया हुआ खाना लेकर जा सकते हैं।
भट्टा फॉल्स रोपवे भट्टा गांव से फॉल्स की ओर जाता है। फिलहाल यहां पर दो 12 सीटर केबल कार हैं। जिसपर बैठ कर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप रोपवे से फॉल्स तक नहीं पहुंचना चाहते हैं तो आप रोड के रास्ते को चुन सकते हैं।. लेकिन अगर आप खूबसूरत नजारे को ऊंचाई से एंजॉय करना चाहते हैं तो रोपवे को चुनें।
भट्टा फॉल्स मसूरी से करीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर है। आप इस फॉल्स पर आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां जाने के लिए आप बस या फिर टैक्सी ले सकते हैं। यहां के आसपास देहरादून रेलवे स्टेशन है और जॉली ग्राांट एयरपोर्ट है।