रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी और पूछताछ के विरोध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई और बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दरअसल, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। इसके बाद यहां से कांग्रेसी नेता विरोध के लिए ईडी आफिस की ओर निकले थे, तभी पुलिस ने मुख्यमंत्री भूपेश सहित कई कांग्रेसी नेताओं को बीच रास्ते में ही रोक लिया। तब मुख्यमंत्री भूपेश सहित कई कांग्रेसी नेता बीच सड़क पर ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। इससे पुलिस ने मुख्यमंत्री बघेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश ने इसका वीडियो ट्वीट कर रहा, हम सब याद रखेंगे।