
नई दिल्ली। अभिनेता आयुष शर्मा ने फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए। डेब्यू फिल्म जहां फ्लॉप साबित हुई थी तो वहीं दूसरी फिल्म में आयुष ने थोड़ी बहुत वाहवाही लूटी। इसके बाद आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली होनी थी, जिसका शूट भी उन्होंने शुरू कर दिया था, लेकिन अब सलमान खान की इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि आयुष ने फिल्म छोड़ दी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म में आयुष शर्मा का किरदार सलमान खान के छोटे भाई का था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से आयुष ने फिल्म को छोड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, 'हां कभी ईद कभी दिवाली की टीम ने शूट शुरू कर दिया था, लेकिन सलमान खान फिल्म्स और आयुष शर्मा के बीच कुछ मतभेद मिले, क्रिएटिव डिफरेंस के चलते आयुष ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया है।' रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'आयुष ने शूटिंग शुरू कर दी थी और एक दिन का पूरा शूट भी कर लिया था। शूट के दौरान आयुष और प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ मतभेद देखने को मिले, जिसके बाद आयुष ने फिल्म को छोड़ दिया।'
सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से सिर्फ आयुष शर्मा ही नहीं बल्कि जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी आउट हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि आयुष और जहीर के बाहर होने के बाद फिल्म के लिए यंग एक्टर्स की कास्ट पर तेजी से काम शुरू हो गया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की फिल्म के लिए भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) को अप्रोच किया गया है। वहीं अभिमन्यु के अलावा फिल्म के लिए जावेद जाफरी के बेटे मिजान (Jaffrey’s son Meezaan) का नाम भी सामने आया है। हांलाकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।