K.W.N.S.-सरगुजा। मुख्यमंत्री ने करजी में ग्रामीण अवधेश प्रजापति के साथ जमीन पर बैठकर उनके घर भोजन किया। मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर श्रीमती गुलाबी प्रजापति ने द्वार पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रजापति ने मुख्यमंत्री को परोसे मिट्टी के चूल्हे पर बने ठेठ सरगुझिया थाली के व्यंजन चेंच लकड़ा की रस्सेदार सब्जी, उड़द दाल का बारा (बड़ा), जवाफूल चावल, अरहर दाल, आम की चटनी और पापड़।
मुख्यमंत्री ने प्रेमपूर्ण माहौल में ग्रामीण अवधेश प्रजापति के साथ गांव के मुद्दों पर चर्चा करते भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से की मुलाकात, जाना हाल चाल, घर की महिलाओं को साड़ी की भेंट बिटिया मधुलिका ने मुख्यमंत्री को चारकोल पेंसिल से बनाई उनकी तस्वीर की भेंट, मधुलिका की चित्रकारी के हुनर की मुख्यमंत्री ने सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा भोजन बहुत अच्छा लगा।