
नई दिल्ली। बोनी कपूर के 2 बच्चे जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर पहले से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म द आर्चीज से जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बोनी अपनी तीसरी बेटी यानी कि अंशुला कपूर के भी बॉलीवुड डेब्यू का प्लान बना रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा कि क्योंकि अब बोनी भी फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं तो अगर अंशुला भी अगर एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करती हैं तो उनके परिवार के पांचो मेंबर बोनी, अर्जुन, जाह्नवी, खुशी और अंशुला को मिलाकर 5 स्टार फैमिली बन जाएगी। बोनी इसलिए भी अंशुला को एक्टिंग की दुनिया में लाना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने स्कूल के प्ले में उन्हें एक्टिंग करते देखा है।
अब देखते हैं कि क्या अंशुला अपने भाई और बहनों की तरह बॉलीवुड में कदम रखती हैं या नहीं। वैसे अभी इस बारे में बोनी और अंशुला की तरफ से कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। बता दें कि अंशुला पहले काफी शर्मीली थीं और इवेंट्स या पार्टीज में उन्हें स्पॉट किया जाता था तो वह छिपकर वहां से चली जाती थीं। लेकिन अब अंशुला खुलकर मीडिया के सामने आती हैं और बात करती हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाती हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले अंशुला ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज भी शेयर की थीं। उन्होंने अपना वजन कम लिया है। इसके लिए वह खूब वर्कआउट कर रही हैं तो क्या वह सच में तो बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी नहीं कर रहीं। खैर अब इसका पता तो तब चलेगा जब वह खुद इसकी अनाउंसमेंट करेंगी।
वहीं बोनी के बारे में बता दें कि वह पहली बार एके वर्सेस एके में नजर आए थे। हालांकि उसमें उनकी थोड़ी झलक दिखी थी लेकिन अब बतौर एक्टर, लव रंजन की फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि फिल्म के नाम की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन फैंस उन्हें बतौर एक्टर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।