
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने नवरात्रि के लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 103.41 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे पहले कल यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था।
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के आने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है। बता दें, शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था।
दिल्ली - 103.41 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 94.67 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
मुंबई- 118.41 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 102.64 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
चेन्नई- 108.86 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.04 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
कोलकाता- 113.03 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 97.82 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
श्रीगंगानगर- 120.73 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 103.30 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
लखनऊ- 103.25 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 94.82 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
रांची- 106.67 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.13 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
भोपाल- 115.96 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 99.10 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
देहरादून- 101.77 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 95.33 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
जयपुर- 115.83 (रुपये प्रति लीटर पेट्रोल), 95.88 (रुपये प्रति लीटर डीजल)
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।