तिरुवंतपुरम। कोरोना काल के दौरान लगी पाबंदियों में केरल सरकार ने दो सालों में नियमों का उल्लंघन करने वालों से करीब 350 करोड़ की कमाई की। इसमें अकेले मास्क न पहनने वालों से 214 करोड़ रुपए वसूले। दो सालों में प्रदेश सरकार ने 45000 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया।
केरल राज्य के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर सरकार ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसमें से 214 करोड़ रुपये सिर्फ मास्क न पहनने वालों से वसूले गए। इन दो सालों में 45,000 लाख से ज्यादा जुर्माने लगाए गए। (2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या 33 मिलियन है)।
दरअसल, सरकार ने कोरोना काल के दौरान पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन के निर्देश दिए थे। इस दौरान सरकार की ओर से मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की रकम 2000 रुपए तक बढ़ाई गई थी। कई लोगों ने अधिकारों के उल्लंघन और ज्यादती करने तक का आरोप लगाया लेकिन सरकार अपने नियमों पर डटी रही।
गौरतलब है कि देश में कोरोना का पहला केस केरल राज्य से ही सामने आया था। जनवरी 2020 में चीन से लौटा मेडिकल का एक छात्र कोरोना संक्रमित निकला था। इतना ही नहीं कोरोना से मरने वालों में महाराष्ट्र के बाद केरल में सबसे ज्यादा मौतें हुई थी। शुरुआत में महामारी नियंत्रण उपायों के लिए केरल सरकार की सराहना भी की गई थी लेकिन बाद में केरल कोरोना महामारी केंद्र बन गया। बुधवार तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 67,476 रही।