
publicuwatch24.com, कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है. वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं. इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे. इसके मुकाबले आज का आंकड़ा कम है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए. अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 162.92 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।