publicuwatch24.com,बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, पिछले 48 घंटों में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें 70 फीसदी से ज्यादा लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 48 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी अब सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब 10 घंटे का नाइट कर्फ्यू रहेगा।
दरअसल पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर से जिले में 700 से अधिक एक्टिव केस हैं और इसमें से केवल 48 घंटों में ही 400 संक्रमित मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं अब तक तीसरी लहर से 4 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही हर तीसरे मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, इधर बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 20 से भी अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया है, बावजूद इसके इसका कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है, और दिन-ब-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।