
publicuwatch24.com, भिलाई। नगर निगम भिलाई में सफाई के नाम पर धांधली के आरोपों की जांच के लिए आयुक्त ने जांच समिति गठित की है. जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द सबमिट करेगी।
निगम में नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने सफाई ठेके में धांधली की शिकायत की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त प्रकाश सर्वे ने जांच कमेटी बनाई है. कमेटी की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता यूके धलेंद्र करेंगे, उनके साथ उपायुक्त नरेंद्र कुमार बंजारे बतौर सचिव और लेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार ठाकुर बतौर सदस्य मामले की जांच करेंगे।
सफाई ठेके की जांच के लिए गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करते नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन
आरोप है कि गाजियाबाद की एजेंसी बिना लेबर लाइसेंस के ही सफाई का ठेका दे दिया गया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष रिकेश ने मंगलवार को गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया था।