publicuwatch24.-बिलासपुर/मरवाही। बिलासपुर जिले के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों बिलासपुर के पूर्व और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मौजूदा एएसपी राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह वीडियो एक स्पा संचालक ने अपने ही डिवाइस से गोपनीय तरीके से तैयार किया था। स्पा संचालक ने दावा किया था कि एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल उनसे स्पा संचालन के एवज में पैसों की वसूली करते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पैसे नहीं देने पर राजेंद्र जायसवाल ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाया था और इसी दौरान उन्होंने यह वीडियो तैयार किया था। संचालक ने साफ तौर पर यह भी कहा था कि उनके स्पा में किसी तरह की अवैध गतिविधि न तो वह करते हैं और न ही इसकी इजाजत देते हैं, फिर वह पैसे क्यों देंगे? उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से की है। पीड़ित ने इस मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो भी पेश किए हैं। बहरहाल, इस पूरे विवाद पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड किया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे वायरल वीडियो, ऑडियो क्लिप और शिकायत में उल्लेखित तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर सात दिनों के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गृहमंत्री विजय शर्मा ने ASP राजेंद्र जायसवाल के इस हरकत पर नाराजगी जताई है और जल्द सस्पेंड के निर्देश दिए है।
Trending
- कोरबा के टी.पी.नगर गुरूद्वारा में 40 लाख रू. के होंगे विकास कार्य
- रायपुर साहित्य उत्सव में ‘नई पीढ़ी की फिल्मी दुनिया’ पर परिचर्चा, सिनेमा और साहित्य के संबंधों पर हुआ विमर्श
- उपनिषद से एआई तक विषय पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने रखे विचार
- रायपुर साहित्य उत्सव: दूसरे दिन लोकगीतों पर हुई जीवंत परिचर्चा
- रायपुर साहित्य उत्सव में ‘भारत का बौद्धिक विमर्श’ सत्र बना वैचारिक मंथन का केंद्र
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बदली बाबूलाल बुनकर की तक़दीर
- रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार सुश्री रुबिका लियाकत हुईं शामिल
- जन जागरूकता से आएगी सड़क दुर्घटनाओं में कमी- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Saturday, January 24
