Tuesday, 21 May 2024

नान घोटाले की SIT ने शुरू की जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है। सरकार ने नान घोटाले की जांच के लिए आइजी एसआरपी कल्लूरी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है। कल्लूरी ने 11 सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी बांट दी है। अब 110 पेज की नान डायरी की जांच शुरू की गई है।
पूर्व के जांच अधिकारियों ने अभी तक डायरी के सिर्फ पांच पेज की जांच की है। कोर्ट ने भी एसीबी को जांच के बाद पूरक चालान पेश करने का निर्देश दिया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी के आला अधिकारियों ने बताया कि एसआइटी टीम की पहली बैठक मुख्यालय में हुई। इसमें कल्लूरी ने अधिकारियों को जांच के बिंदु तय करने के साथ ही जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया।
नान घोटाले में साढ़े पांच करोड़ रुपये नगद बरामद हुए थे। इसके साथ ही नान डायरी भी बरामद हुई थी। कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया है कि नान डायरी में बड़े लोगों के बचाने के लिए जांच पूरी तरह नहीं की गई। इसके बाद पूरे मामले की जांच एसआइटी ने शुरू की है।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

Timeline