publicuwatch24.-बलौदाबाजार। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोतिगता में 9 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के 10 एथलेटिक्स में लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल स्पर्धा के विजेताओं को पुष्पराज वर्मा के द्वारा पुरस्कार वितरण किया तथा समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं सीनियर पुरूष खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने हेतु नगर पालिका बलौदाबाजार, शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षकों एवं विकासखंड नोडल अधिकारी बलौदाबाजार, कसडोल, सिमगा एवं पलारी का योगदान रहा।
अंडर 18 महिला- व्हालीबॉल खेल मे कसडोल प्रथम, भाटापारा-द्वितीय, पलारी-तृतीय, खो-खो में भाटापारा-प्रथम, कसडोल-द्वितीय, सिमगा-तृतीय, रस्साकसी में सिमगा-प्रथम, पलारी-द्वितीय, कसडोल-तृतीय, बैडमिंटन सिंगल्स- प्रीति वैद्य प्रथम, तान्या शर्मा द्वितीय, अनायशा सोनी तृतीय, बैडमिंटन डबल्स- तान्या शर्मा एवं अनायशा सोनी प्रथम, प्रचिती वैद्व एवं अदा द्वितीय,18 वर्ष से अधिक में व्हालीबॉल में भाटापारा-प्रथम, बलौदाबाजार-द्वितीय, खो-खो में भाटापारा-प्रथम, बलौदाबाजार-द्वितीय, पलारी तृतीय, रस्साकसी में पलारी प्रथम, बलौदाबाजार द्वितीय, भाटापारा तृतीय, बैडमिंटन सिंगल्स में पुषपांजल प्रथम, खुशबू द्वितीय, सनीया तृतीय, बैडमिंटन डबल्स में पुष्पांजल एवं खुशबू प्रथम, रीवा एवं मानसी द्वितीय रहे।एथलेटिक्स 18 वर्ष से कम में 100 मीटर दौड़ प्रथम प्रतिज्ञा, द्वितीय मासूम ध्रुव, तृतीय सिमरन साहू 400 मीटर प्रथम हीरा निषाद, द्वितीय प्रतिज्ञा साहू, तृतीय साक्षी साहू तवा फेंक में प्रथम खुशी, द्वितीय तान्या शर्मा, तृतीय प्रतिज्ञा 18 वर्ष से अधिक में 100 मीटर दौड़ प्रथम प्राची, द्वितीय खिलेश्वरी वर्मा, तृतीय त्रिवेणी सेन 400 मीटर प्रथम माधुरी ध्रुव, द्वितीय पायल सोनी, तृतीय कावेरी निषाद तवा फेंक में प्रथम ओमिन बंजारे, द्वितीय सान्या महिलांगे, तृतीय बिंदू पैकरा। इस प्रकार सीनियर पुरूष खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में कसडोल-प्रथम, भाटापारा-द्वितीय, सिमगा-तृतीय, कबड्डी में कसडोल-प्रथम, भाटापारा-द्वितीय, तृतीय-सिमगा, रस्साकसी खेल में- भाटापारा- प्रथम, कसडोल-द्वितीय, पलारी तृतीय रहे।
Trending
- रायपुर में सराफा कारोबारी से 28 लाख की ठगी
- छत्तीसगढ़ में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0: दूरदर्शी पहल से एक क्लिक में उद्योगों को मिल रही मंजूरी, निवेश- रोजगार का नया केंद्र बना प्रदेश
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 फरवरी को आएंगी बस्तर
- जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- अबूझमाड़ आज शांति, विश्वास और विकास के नए अध्याय की ओर बढ़ रहा तेज़ी से
- प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों को मिला डीज़ीपीएस सर्वे एवं वन्यजीव प्रबंधन का व्यवहारिक प्रशिक्षण
- डिजिटल धान खरीदी व्यवस्था से मजबूत हुआ किसानों का भरोसा
- स्पेशल स्टोरी : छत्तीसगढ़ में मखाना उत्पादन को प्रोत्साहन
Saturday, January 31
