Friday, 17 May 2024

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बीते 15 सालों को सिंचाई कर माफ करने की घोषणा की।
गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पता है कि 15 साल प्रदेश के लाखों किसानों का सिंचाई कर लंबित है, लेकिन ये सरकार किसानों की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार 15 साल से लंबित किसानों का 207 करोड़ का सिंचाई टैक्स माफ कर रहे हैं।
बघेल ने कहा किसानों को कर्ज के कुचक्र से मुक्ति दिलाए बिना उनकी और गांवों की स्थिति सुधारी नहीं जा सकती। इसलिए हमने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में 16 लाख 65 हजार किसानों का लगभग 6 हजार 230 करोड़ रूपए का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ कर दिया।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस मैदान में भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली। भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत अपनी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में की।उन्होंने सबसे पहले प्रदेश के उन विभूतियों को नमन किया जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई है ।
बघेल ने इस दौरान सरकार की अब तक उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बताई। बघेल ने कहा कि सरकार सबसे पहली प्राथमिकता है गांव-गरीब और किसान है। हमने जो नारा दिया है, छत्तीसगढ़ के 4 चिन्हारी, नरवा-गरुआ, घुरवा-बारी…येला बचाना हे संगवानी। को सूत्र वाक्य मानकर हमने ग्रामीण विकास को प्राथमिकता में रखा है। ग्राम स्वराज से छत्तीसगढ़ और भारत को हम समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
सरकार ने बीते एक महीने में किसानों की कर्जा माफी, रबी फसल के लिए सिंचाई की व्यवस्था, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य का सहित कई फैसले लिए हैं। इसके साथ ही हमने तय किया है कि सरकार लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। यही वजह है कि हमने झीरमघाटी नक्सल हमला, नान घोटाला मामले के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसी तरह से चिटफंड पीड़ितों को भी राहत देने के लिए दर्ज एफआईआर वापस लेने की घोषणा की है। साथ ही तय किया है कि एजेंटों को नहीं बल्कि संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ।

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 15 साल बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में ध्वजारोहण किया। इससे पहले बतौर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर और जगदलपुर में तिरंगा फहराते रहे हैं। रमन सिंह के साथ इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि छत्तीसगढ़ 15 साल के विकास के साथ और तेजी से आगे बढ़ेगा।

इस मौके पर उन्होंने प्रणब मुखर्जी, नानजी देशमुख, भूपेन हजारिका को भारत रत्न मिलने पर खुशी जाहिर की। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के दो विभूति तीजन बाई को पद्म विभूषण और अनुप रंजन पाण्डेय को पद्मश्री सम्मान मिलने उन्हेंं बधाई दी।

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य अतिथि गृह पहुना में राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बात-चीत की और उनका मुंह मीठा कर स्वागत किया। बघेल ने बच्चों के साहस और सूझबूझ की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकानाएं दी। इन बच्चों को कल राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों से हाथ मिलाकर उनसे परिचय प्राप्त किया और साहस और वीरता भरे कार्यों की जानकारी ली। सरगुजा की कांति कंवर ने बताया कि उनके घर की बाड़ी में हाथियों के झुंड ने मक्के की फसल बर्बाद कर दी। हाथियों के डर से घर के सभी सदस्य बाहर निकल आए लेकिन छोटी बहन सोनिया घर के अंदर रह गयी थी। घर का कोई भी सदस्य घर के अंदर जाकर उसे बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। ऐसी स्थिति में भी कांति कंवर ने निर्भयतापूर्वक हाथियों के बीच से होते हुए छोटी बहन को घर से बाहर निकाल लिया। मुख्यमंत्री ने हेलीकाप्टर की सैर कैसी रही पूछने पर बच्चों ने बताया कि हेलीकाप्टर की सैर में बहुत आनंद आया। भिलाई से गुजरते वक्त मुख्यमंत्री का आवास और नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और मंत्रालय सहित अनेक स्थान भी देखा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद द्वारा चार बच्चों का राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इनमें महासमुंद जिले के ग्राम खल्लारी के सोमनाथ वैष्णव और पूनम यादव, सरगुजा जिले के ग्राम मोहनपुर की कांति कंवर, रायगढ़ जिले के ग्राम सरिया के प्रशांत बारीक शामिल है। इस अवसर पर वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों के पालकगण और अध्यापक, छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद की संयुक्त सचिव और राज्य वीरता पुरस्कार कार्यक्रम की संयोजिका इंदिरा जैन, सह संयोजक राजेन्द्र निगम, सदस्यगण सुनील चंदसोरिया, कृष्ण कुमार निगम और सुभाष बुंदेलेे भी उपस्थित थे।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

Timeline