Sunday, 16 March 2025

मां बम्लेश्वरी के दरबार में पवार समाज के भंडारे में श्रद्धालुओं का लगा तांता …

डोंगरगढ़ ।  चैत्र नवरात्र के अवसर पर डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया. जिसमें श्रद्धालुओं पहुंच कर भंडारे का लाभ लिया ।
बता दें कि पवार जनकल्याण सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्ज्ञधान में हरसाल के पंचमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है. धर्मनगरी डोंगरगढ़ के पवार धर्मशाला के प्रांगण मे राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी.मुरलीधर टेम्भरे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राजेंद्र पटले राष्ट्रीय सहसचिव जितेन्द्र बिसेन और समस्त पवार सामाजिक बंधु छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश के श्रद्धालु हजारो की संख्या मे उपस्थिति थे,सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed