मुख्यमंत्री साय ने कहा – स्वावलंबन और मेड इन छत्तीसगढ़ को बढ़ावा दे रहा जीके ग्रुप
publicuwatch24.-रायपुर। लास्ट माइल ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बना रही जीके इलेक्ट्रिक के 4 हजार खुशहाल कस्टमर हो चुके हैं। मेड इन छत्तीसगढ़ के जरिये स्वरोजगार और स्वालंबन को बढ़ावा दे रहे जीके ग्रुप की पहल की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी और परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने खूब सराहना की है। राजधानी रायपुर में राडा ऑटो एक्सपो-2026 के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री साय, वित्त मंत्री चौधरी और परिवहन मंत्री जीके इलेक्ट्रिक के स्टॉल पर पहुंचे। उन्होंने जीके ग्रुप के इलेक्ट्रिक पैसेंजर और गुड्स वाहनों को देखा। मौके पर मौजूद जीके गु्रप के (डेजिगनेशन) और कैट के नेशनल वायस चेयरमैन अमर पारवानी और जीके ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत पारवानी से जीके इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जीके ग्रुप मेड इन छत्तीसगढ़ को बढ़ावा दे रहा है जो कि अच्छी पहल है।
प्रदेश में स्टील इंडस्ट्री तो हैं, लेकिन इससे जुड़े वैल्यू एडिशन पर जीके ग्रुप काम कर रहा है। यह राज्य सरकार के प्रायोरिटी सेक्टर में भी है कि वाहन निर्माण के प्लांट लगे। इस दृष्टि से जीके ग्रुप बहुत अच्छा काम कर रहा है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि जीके ग्रुप के आर्थिक विकास में बढ़ावा दे रहा है। वहीं परिवहन मंत्री कश्यप ने कहा कि जीके ग्रुप प्रदूषणमुक्त परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है।
जीके ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत पारवानी ने बताया कि जीके इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2023 से शुरू हुई है। ग्रुप लास्ट माइल ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण कर रहा है जिनमें गुड्स और पैसेंजर दोनों के लिए गाड़ियां हैं। गुड्स में सबसे कम कीमत की वाहन 1 लाख 15 हजार की है जो कि ढाई सौ किलो का वजन या सामान उठा सकती है। श्री पुनीत ने बताया कि हम 4 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुके हैं। हमारे सभी कस्टमर खुशहाल हैं।
