publicuwatch24.-रायपुर। मशहूर कथावाचक युवराज पांडे इन दिनों बेहद सुर्खियों में हैं। उनका वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। कथावाचक युवराज पांडे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़िया होने का दर्द बयां किया। दर्द बयां करते हुए उन्होंने ‘बस गलती इतनी है कि हम छत्तीसगढ़िया हैं।’ साथ ही उन्होंने प्रशासन से सवाल पूछते हुए कहा कि ‘कोई टारगेट है क्या कि महाराज को निपटाना है।’ दरअसल कथावाचक युवराज का ये वीडियो कथा के दौरान का है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि बड़े दुख की बात है… इतनी भीड़ है, इतनी पब्लिक है लेकिन सुरक्षा करने के लिए दो पुलिसकर्मी भी नहीं खड़े हैं। ये दुर्भाग्य की बात है…इतनी भीड़ प्रशासन को नहीं दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि शुरू दिन कलश यात्रा के दौरान कई लोगों की माला चोरी हो गई, जिसके बाद कई भक्त को कथा सुनने भी नहीं आए। इतनी भीड़, जनसैलाब के बाद भी एक सुरक्षाकर्मी नहीं है, बस गलती इतनी है कि हम छत्तीसगढ़िया हैं और कोई गलती नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि ”सब कुछ राम भरोसे चल रहा है, बस भगवान रक्षा कर रहे हैं इसलिए चल रहा है। अगर कोई अप्रीय स्थिति बनती है तो भगवान जगन्नाथ जी संभालेंगे और छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में हैं तो माता संभाल लेगी यही भाव है। किधर से आकर कौन ठोक के चला जाए कोई भरोसा नहीं…चारों ओर देख लीजिए कोई नहीं है। बस दो चार हमारे बाउंसर भाई हैं वो सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। ठीक है…राखे राम तो मारे कौन और मारे राम तो राखे कौन। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर आवेदन सभी जगह दिया गया है। सूचना सभी को दी गई है। उन्होंने पूछा कि कोई टारगेट है क्या कि महाराज को निपटाना है…भीड़ में फायदा उठाना है।
Trending
- साव ने आमंत्रण पर नई दिल्ली जा रहे पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वीडियो काल पर की बात, गणतंत्र दिवस समारोह का न्यौता मिलने पर दी बधाई
- मंत्री गजेंद्र यादव ने ट्रैफिक नियम तोड़ा, बिना हेलमेट पहने दौड़ाई बाइक
- राडा ऑटो एक्सपो 2026 में चार दिनों में बिक गए 7500 वाहन
- छत्तीसगढ़ अब देश के फिल्म उद्योग के मानचित्र पर एक नई पहचान की ओर
- गणतंत्र दिवस की तैयारियों ने पकड़ा जोर, महासमुंद के मिनी स्टेडियम में भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न
- स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल की रचनाएं साधारण मनुष्य के असाधारण जीवन का दस्तावेज
- किसानों को झटका, मंत्री ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर दिया बड़ा बयान
- राज्यपाल डेका से नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर शुक्ला ने की सौजन्य भेंट
Saturday, January 24
